यह यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए दशहरा मैदान पर पहुंची, जहां रावण का दहन किया गया। दशहरा मैदान में मेले का आयोजन किया गया
बच्चों ने मेले का खुब आनंद लिया।
नगर एवं क्षेत्र में विजयदशमी पर्व पर जगह-जगह रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले जलाए गए और भगवान राम,लक्ष्मण, हनुमान जी का विजय जुलूस निकाल जुलूस में 2000 के लगभग जनता उपस्थित थीं
। सांय-काल हनुमान मंदिर डही से राम का विजय जुलूस निकाला। नगर भ्रमण उपरान्त विजय यात्रा दशहरा मैदान पहुंची जहां रावण के पुतले का दहन किया गया। बच्चों ने भी रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाथ के छोटे छोटे पुतले बनाकर उनका दहन किया। डही नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी विजय जुलूस निकालकर रावण दहन किया गया।अराड़ा,धर्मराय,कवड़ा, गांगपुर आदी जगह रावण दहन किया गया ।