इक़बाल खत्री
खरगोन । जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े एवं सहायक संचालक द्वारा 15 अक्टूबर को शासकीय पीएमश्री हाई स्कूल ठिबगावँ एवं गोगावां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्कूल में प्रत्येक कक्षा में 80 से 90 प्रतिशत उपस्थित बच्चों की पाई गई। सभी कक्षाएं नियम अनुसार संचालित पाई गई।
प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा आईसीटी लैब पुस्तकालय प्रयोगशाला का प्रबंधन एवं शिक्षण कार्य अच्छा पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कानुड़े बच्चों को वायुमंडल प्रकाश संश्लेषण गणित एवं कक्षा 10वीं में अंग्रेजी ग्रामर की जानकारी दी। सहायक संचालक द्वारा बच्चों से शिक्षण कार्य की जानकारी ली गई एवं गृह कार्य की कॉपियां बच्चों की चेक की गई। साथ ही बच्चों से सेल्फ डिफेंस की जानकारी ली गई। इस दौरान निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । प्राचार्य द्वारा जन सेवा से एक टीन शेड का बड़ा हाल बनाया गया है। स्कूल में प्रबंधन कार्य अच्छा पाया गया। बच्चों का कक्षा में उपस्थिति अच्छी होने एवं लेवल भी अच्छा होने पर प्राचार्य एवं शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक संचालक द्वारा बधाई दी गई।
आगामी परीक्षा परिणाम में सुधार करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा डाइट खरगोन में शिक्षकों के अंग्रेजी विषय प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया गया। शिक्षकों को अंग्रेजी शिक्षण में सुधार करने के विभिन्न प्रकार के उपाय बताए तथा बच्चों को उनके स्तर के अनुसार सीखने के भी निर्देश दिए गए। शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि शिक्षक एक दिन पूर्व तैयारी करके शिक्षण कार्य करें ताकि शिक्षण प्रभावी हो, बच्चों में सुधार हो सके और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके।