सिकलीगर समाज के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने सिगनूर में लगाया गया शिविर

Jansampark Khabar
0

 



 इकबाल खत्री

खरगोन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं आकाश सिंह (IAS), मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को जनपद पंचायत गोगावां के ग्राम पंचायत सिगनूर में सिकलीगर समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोडने एव शासन की विभिन्न योजनाओं से रोजगार/स्वरोजगार/प्रशिक्षण से लाभान्वित करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, (IAS)आकाश सिंह , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, इंदरसिंह पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोगावां, एनआरएलएम अमला, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार अधिकारी, अल्पसंख्यक एवं पिछडा वर्ग, जिला पशुचिकित्सक, जिला प्रबंधक, लीड बैंक मैनेजर (LDM), निर्देशक आरसेटी एवं अन्य जनपद स्तरीय अमला शिविर में उपस्थित रहे, शिविर में विभागवार निम्नानुसार आवेदन प्राप्त हुए है :-

 पशुपालन विभाग अंतर्गत - 48,

वन विभाग - 01,

मत्स्य विभाग - 01,

म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन - 16,

खाद्य विभाग - 20,

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत - 18,

जिला व्यापार उद्योग केन्द्र विभाग - 43,

 कृषि विभाग - 01,


इस प्रकार कुल 148 आवेदन शिविर के दौरान प्राप्त हुए है, जिसका जिला प्रशासन/जनपद स्तर द्वारा निरंतर फोलोप किया जाकार लाभान्वित की कार्यवाही की जावेगी।

शिविर में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा  द्वारा समाज को मुख्य धारा से जोडने एवं शासकीय योजना का लाभ लेने हेतु मार्गदर्शन दिया गया साथ ही सिकलीगर समाज द्वारा अवैध कार्य न करने हेतु समाज के वरिष्ठजनों एवं उपस्थित आवेदक गण को शिविर के दौरान शपथ दिलाई गई। शिविर में उपस्थित सभी सिकलीगर नागरिकों द्वारा आश्वस्त किया गया की उनके द्वारा किसी भी प्रकार का अवैधानिक कार्य में संलिप्ता नही की जावेगी तथा इस हेतु समाज के लोगों को भी जागरूक किया जावेगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)