शाहरुख खत्री
जोबट में मुस्लिम समाज द्वारा श्रीमान महामहिम राष्ट्रपति मोहदय के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया ज्ञात हो पंडित नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व नर्सिंम्हानंद द्वारा एक धार्मिक कार्यक्रम में अपने उघबोधन मे ईस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत मोहम्मद साहब को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। उक्त पंडित द्वारा दशहरा पर्व पर मोहम्मद साहब के पुतले का दहन करने जैसी विवादित बात कही गई जो की निंदनीय हैं। नर्सिंम्हानंद के इस बयान से देश भर के मुसलमानो मे आक्रोश हैं। पूर्व मे भी नर्सिंम्हानंद
द्वारा ईस्लाम धर्म और मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया गया था जिसका पुरजोर विरोध किया गया था। बीते दिनों फिर से उसने
एक मंच से विवादित बात कही, जिसके चलते सोमवार 7 अक्टूबर को मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से जोबट तहसील कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौपा गया तथा गिरफ्तारी की मांग की गई। मुस्लिम समाज की मांग हैं की आगामी दिनों में देश भर मे त्योहारों का दौर रहेगा ऐसे में नर्सिंम्हानंद के विवादित बयान से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हैं इसलिए उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहिए ताकि शांति बनी रहे और भाई चारा कायम रहे यह लोग उपस्थित रहे जोबट मुस्लिम समाज सदर अख्तर बाबूजी सेक्टरी साबिर रंगरेज पूर्व पार्षद रहीस पठान मखमुदीन खत्री शाहरुख मकरानी जुनेद खत्री सलमान मकरानी आदि।