इक़बाल खत्री
खरगोन । कोविड-19 महामारी के दौरान जिन बालको ने अपने माता-पिता को खो दिया है, उन बालकों को शासन की मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना एवं पीएम केयर योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा 26 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभाग्रह में कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो चुके उन बच्चों को दीपावली के शुभ अवसर पर उपहार भेट कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पढाई के साथ-साथ रूची अनुसार खेलकुद में प्रतिभागी बनने के लिए प्रेरित किया। श्री शर्मा ने बच्चों से कहा कि कोई भी समस्या होने पर बताये जिला प्रशासन उसके निराकरण के लिए तत्परता से प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती आवस्या एवं सहायक संचालक सुश्री मोनिका बघेल उपस्थित रही।