बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म में प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही निधि शर्मा |
(साजिद राजधानी सेंधवा)
नीमच। मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल ने अपने भोज मुक्त विश्वविद्यालय के 34वें स्थापना दिवस एवं सप्तम दीक्षांत समारोह का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।कार्यक्रम का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार (मिंटो हॉल) में किया गया। समारोह की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय मंगू भाई पटेल द्वारा की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में इंद्र सिंह परमार मंत्री उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन उपस्थित रहे। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह में सारस्वत अतिथि के रूप में प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक पद्म विभूषण अनिल काकोडकर उपस्थित रहे। साथ ही उनके द्वारा दीक्षांत उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा 6 प्रसिद्ध विद्वानों को मानद उपाधि से नवाजा गया। इस मौके पर राज्यपाल द्वारा विभिन्न संकायों के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले 27 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को राजा भोज उत्कृष्टता पदक प्रदान किए गए। साथ ही माननीय कुलाधिपति महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में स्नातक एवम स्नातकोत्तर के सभी संकायों के ऊर्जावान उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। जिसमे स्नातक के 162 एवम स्नातकोत्तर के 169 से अधिक विद्यार्थियों ने डिग्री प्राप्त की। इसी क्रम में बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म में प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही निधि गौरव शर्मा ने ना सिर्फ बड़वानी जिले का नाम रोशन किया वहीं नीमच जिले की बहू होकर नीमच जिले को भी गौरवान्वित किया। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय निदेशक बड़वानी डॉ. एमएस मोरे, अध्यक्ष निजी विश्वविद्यालय शुल्क नियामक आयोग डॉ.आरआर कान्हेरे, पिता रमेश चंद्र शर्मा और पिता तुल्य ससुर लक्ष्मण शर्मा, परिजनों और मित्रों ने उज्जवल भविष्य की कामना की।