खलटाका पुलिस ने अवैध सट्टा लिखने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही

Jansampark Khabar
0

 




 अवैध सट्टे के अंक लिखते 01 आरोपी पर की गई कार्यवाही

 आरोपी के कब्जे से 4150/- रुपये व सट्टे के अंक लिखी पर्ची जप्त


इक़बाल खत्री

खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज  सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जुआ सट्टा अवैध संचालन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे चौकी खलटाका थाना बलकवाड़ा पर अवैध सट्टा लिखने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

दिनांक 22.10.24  को चौकी खलटाका पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम पानवा मक्का फैक्ट्री के सामने  एक महिला अपने घर के सामने अवैध रूप से सट्टा लिख रही है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर रवाना किया गया । मौके पर पहुँच कर पुलिस ने देखा कि मुखबिर के बताए अनुसार महिला अवैध रूप से कम रूपये के बदले ज्यादा रूपये देने का लालच देकर सट्टा लिखती दिखाई दी ।  

पुलिस टीम मे शामिल महिला आरक्षक के द्वारा सट्टा लिखती महिला को पकड़ उसका नाम पता पूछा गया। पुलिस द्वारा उक्त महिला के कब्जे से 4150/ रुपये नगद एवं सट्टा अंक लिखी पर्चीयां 03 - एक  पेन को मौके से जप्त किया गया एवं पकड़ी गई आरोपीया महिला के विरुद्ध 4(क) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)