धार इकबाल खत्री
चार दिवसीय खो- खो खेल प्रतियोगिता का समापन
कुक्षी - खेलों के माध्यम से बच्चों का शारिरिक और मानसिक विकास तो होता ही है साथ उनमें विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति का आदान प्रदान भी होता है । विद्यार्थी जीवन में खेल अनुशासन की भावना को बढ़ाता है। खेल में किसी की हार या जीत नहीं बल्कि खेल भावना की जीत होती है। सफलता यह सिखाती है कि हम और भी बेहतर करें तथा असफलता यह सीख देती है कि सफलता के प्रयास में जो कमी रह गई उसे दूर करने की आवश्यकता है । उक्त विचार जनजातीय कार्य विभाग के तत्वावधान में कुक्षी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आयोजित 68 वीं राज्य शालेय 14 वर्ष बालक बालिकाओं की खो खो प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और विधायक कुक्षी सुरेन्द्रसिंह बघेल ने व्यक्त किए । अपने कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के जनजातीय विभाग का प्रतिनिधित्व करने वाले बच्चों को 2 हजार प्रति विद्यार्थी राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शंकर भायल , वीरेन्द्र गुप्ता , सहदेव पाटीदार , रातूसिंह सोलंकी , शंकरलाल सोलंकी , मुकेश बघेल गुड्डू भाई , हरीश सेन , फिरोज मंसूरी , कुंदन शर्मा , विष्णू बर्फा , पत्रकारगण प्रदीप अगाल, आशुतोष सेन , अशोक दीक्षित , मनोहर मंडलोई , प्रवीण सोलंकी , कमल रावत आदि का का स्वागत गौरव पुष्प लगाकर पुष्पहारों तथा प्रतीक चिह्न भेंट कर किया गया । जिला क्रीड़ा अधिकारी राधेश्याम गढ़वाल तथा प्रतियोगिता प्रभारी जाकिर खान एवं कुलदीप धवाई ने बताया कि 16 से 19 अक्टूबर तक चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में भोपाल , इंदौर , ग्वालियर , जबलपुर , नर्मदापुरम , रीवा , शहडोल , सागर उज्जैन संभाग सहित जनजातीय कार्य विभाग के जनरल मैनेजर्स कोच तथा पीटीआई एवं सभी भागीदार खिलाडियों को प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया । 280 बालक बालिकाओं ने इस खेल प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई । कन्या शिक्षा परिसर तथा सीएम राइज स्कूल के बालक बालिकाओं द्वारा लोकनृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । सरस्वती वंदना कन्या परिसर की बालिकाओं ने प्रस्तुत की ।विधायक द्वारा इन्हें भी पुरुस्कृत किया गया । स्वागत उद्बोधन कन्या परिसर प्रभारी सारिका शर्मा ने दिया, प्रतिवेदन बीईओ राजेश कुमार सिन्हा ने प्रस्तुत किया । बैंडदल, एनसीसी व खिलाडियों द्वारा ध्वज को सलामी दी गई अतिथियों द्वारा सलामी ग्रहण की गई । विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, अधीक्षकों , शिक्षकों आदि के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । ध्वज अवरोहण तथा मुख्य अतिथि द्वारा समापन की घोषणा के साथ खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ । प्रतियोगिता का ध्वज जिला क्रीड़ा अधिकारी आर एस गढ़वाल को सौंपा गया । सञ्चालन मनोज साधु ने किया। आभार सी एम राइज प्राचार्य हरिनारायण नरोलिया ने माना ।खो खो प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग में जनजातीय कार्य विभाग प्रथम , बालक वर्ग में भोपाल व बालिका वर्ग में इंदौर द्वितीय तथा बालक व बालिका वर्ष में उज्जैन तृतीय स्थान पर रहा ।प्रेस क्लब अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता ने दोनों नृत्य दलों को 2 - 2 हजार तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने एक - एक हजार की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की ।
इनका रहा विशेष सहयोग
अधीक्षकगण शिवकरण राठौर , जगतसिंह डावर , कैलाश बघेल , मंजुलता डोडवे , मोहिनी सोमेश्वर , जिला मुख्यालय आयुक्त स्काउट भूपेन्द्र वर्मा , राकेश भूरिया , भास्करराव पाटिल, घनशयाम पाटीदार , सुभाष मोदी , परीक्षित पाटीदार , कनेश्वरि काग , गोविंद सवनेर , दिलीप चौहान , दीपक मालवीया , हरीश कोरी , राकेश जामोद , सोहन रावत ,, नूरसिंह बघेल , प्रतापसिंह मुझाल्दा , सूरसिंह टैगोर , अब्दुलवहाब खत्री , रूपसिंह टैगोर , प्रतापसिंह मोरी , हरिसिंह सोलंकी , चंदरसिंह कन्नौज , नरपत , अंकित , दिनेश , भावसिंह , सिद्धार्थ पटवा सहित रेडक्रास के बच्चों , स्वास्थ्य विभाग , नगर परिषद , राजस्व विभाग का सहयोग रहा ।