हरियाणा में भाजपा ने मारी जीत की हैट्रिक, जम्मू-कश्मीर में नेशनल-कांफ्रेंस का राज...

Jansampark Khabar
0


 भोपाल / जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है हरियाणा में भाजपा ने एक्ज़िट-पोल को झुठलाते हुए वो कारनामा किया है जो पिछले 52 सालों के इतिहास में कोई पार्टी नही कर पाई है भाजपा ने हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगा दी है और नायाब सिंह सैनी का एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है हरियाणा विधानसभा की 90 सीटो पर हुए चुनाव में भाजपा ने 48 सीटे जीती है वही कांग्रेस को 37 सीटे हासिल हुई है वही बात करे जम्मू-कश्मीर की तो उमर अब्दुल्ला की नेशनल-कांफ्रेंस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है नेशनल-कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटो पर हुए चुनाव में 42 पर जीत दर्ज की है भाजपा 29 सीटों का आँकड़ा छूने में सफल रही जबकी कांग्रेस को 7 सीटे मिली है महबूबा-मुफ्ती की पीडीपी को सिर्फ 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है जम्मू-कश्मीर में नेशनल-कांफ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था बहुमत का आँकड़ा 46 है नेशनल-कांफ्रेंस 42 और कांग्रेस की 7 सीटे मिलाकर 49 सीटें हो रही है जो बहुमत से 3 सीटे ज्यादा है।


हरियाणा में सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई थी पहले 1 घण्टे की गिनती में कांग्रेस ने 65 सीटों पर बढ़त बना ली थी लगने लगा था की अबकी बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है कांग्रेसियों ने तो ढोल-ताशे बजाकर जश्न भी मनाना शुरू कर दिया था लेकिन 10 बजे तक भाजपा ने ऐसा उलटफेर किया की कांग्रेस सकते में आ गई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की चेहरे की हंसी उड़ गई 10 बजे तक भाजपा ने कांग्रेस की बढ़त को खत्म कर दिया और दोनो प्रमुख पार्टियां बराबरी पर आ गई और अगले 1 घण्टे में भाजपा ने जो लीड ली फिर वो अंत तक कम नही हुई भाजपा 51 सीटों पर बढ़त ले चुकी थी और कांग्रेस 37 सीटों तक सीमित रही और आखिर में भाजपा ने हरियाणा की 90 सीटो में से 48 सीटे जीतकर हैट्रिक लगा दी वही जम्मू-कश्मीर में नेशनल-कांफ्रेंस ने शुरू से बढ़त कायम की थी जो अंत तक रही 42 सीटो के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस के समर्थन से उमर अब्दुल्ला सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे जम्मू-कश्मीर में भाजपा का भ्रम टूट गया भाजपा ये समझ रही थी की हमने धारा 370 हटाकर कश्मीरियों के हित मे कार्य किया है लेकिन कश्मीर की जनता को शायद भाजपा का धारा 370 हटाना पसंद नही आया इसलिए कश्मीर की जनता ने भाजपा को आईना दिखा दिया और भाजपा को 29 सीटों तक ही सीमित कर दिया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)