डही नगर परिषद के भाजपा समर्पित पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल धार कलेक्टर से मिला

Jansampark Khabar
0

 


धार इकबाल खत्री 

          डही पार्षदो दुवारा विभिन्न मुद्दों वह विकास कार्यों पर की चर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज सोमानी जिला पंचायत सदस्य विधानसभा प्रभारी श्री चंचल पाटीदार भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री विश्वास पांडे के नेतृत्व में नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल महेश्वरी पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर दुर्गेश वर्मा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बघेल पार्षद संतोष सोलंकी संग्राम सिंह बामनिया फकीरा सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण वाणी शामिल थे ,,प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल महाराष्ट्र चुनाव दायित्व का निर्वाह करते हुए फोन पर चर्चा कर समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के दिशा निर्देश देने की बात कही ,,डही नगर की प्रमुख पेयजल समस्या,अलीराजपुर से कुक्षी होकर खरगोन नई रेलवे लाईन का जो सर्वे हो रहा है  उसे डही नगर से जोड़ने  का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की माँग,शासकीय महाविद्यालय का शीघ्र निर्माण डही मुख्यालय पर किए जाने कीड़ा खेल परिसर का निर्माण किए जाने, नवीन शॉपिंग काम्पलेक्स का निर्माण ,डही में आठमवड़ा फलिया में शासकीय भूमि के समतलीकरण की राशि स्वीकृत करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की,,साथ ही  डही नगर परिषद के सीएमओ श्री सतपुड़ा को विकास कार्यों में पूर्ण रुचि नहीं लेने तथा अन्य विषय को लेकर भाजपा समर्थित पार्षदों ने नगर परिषद डही  से हटाने का प्रस्ताव धार कलेक्टर को दिया तब कलेक्टर धार प्रियंका मिश्रा में प्रभारी मंत्री माननीय श्री कैलाश जी विजयवर्गी शीघ्र चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करने की बात कही  ओर रेलवे लाईन पर मजाकिया लहजे में कहा कि आपने मेरे कार्यक्षेत्र से भी ज्यादा काम बता दिए,, नगर विकास को लेकर संपूर्ण विस्तृत जानकारी डॉक्टर दुर्गेश वर्मा ने उपस्थित प्रतिमंडल के समक्ष धार कलेक्टर को दी,

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)