कुक्षी।धार इकबाल खत्री शुक्रवार जुम्मे की नमाज के बाद जामा मस्जिद बढ़पुरा में पुर्व शहर सदर नवाज मंसूरी साहब का
सफल कार्यकाल समाप्त होने पर एहले इस्लाम सुन्नतवल जमात ने इस्तकबाल प्रोग्राम रखा। इस अवसर पर पेश ईमाम हाफिज अशफाक अशरफी साहब ने नवाज़ मंसुरी को हार व शाल पहना कर इस्तकबाल किया। साथ ही इस इस्तकबालिया प्रोग्राम में तहसील सदर सरफराज खान इलियास शाह, शाहजहां खान, पार्षद फिरोज मंसूरी हाजी अशरफ मंसूरी सईद शाह सज्जाद खान अय्यूब वकील यूसुफ भाई साहब हातिम भाई शाह, नासिर भाई सुमो, बडपुरा मस्जिद के नायब खजांची निहाल अशरफ खान, गोरी भाई मंसूरी, मीडिया प्रभारी सईद अनवर खान , शाह बिरादरी पूर्व सदर इकबाल शाह आवेश उस्ताद इरफान जिलानी सोहेब खान इरशाद फिरोज खान आशु जुनेद शेरू शाह मोनू साकिर सद्दाम कासिम अनवर अजहर जुबेर अंसार इरफान व कुक्षी के सभी मुस्लिम भाइयों ने मिलकर उनका जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर पूर्व शहर सदर नवाज मंसुरी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान आप सभी ने मिलकर मेरा साथ दिया, जिसके फलस्वरूप हर चुनोतीपुर्ण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। में आप सभी का आभारी हूं की आपने मुझे इस बड़ी जिम्मेदारी के लायक समझा। मेरे कार्यकाल के दौरान कीसी का भी मन आहत हुआ हो तो उसके लिए माफी चाहता हूं। साथ ही नवाज़ मंसुरी ने कहा कि सभी भेदभाव भुलाकर एकजुट रहें, एक दुसरे का साथ दें। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोग बड़ी तादाद में उपस्थित थे।