आगामी त्योहारो के दृष्टिगत जिले मे पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Jansampark Khabar
0

  


   

इक़बाल खत्री

खरगोन। आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली आदि को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह बारिया के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारियों को फ्लैग मार्ग की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे खरगोन पुलिस के द्वारा जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही की गई है ।

पुलिस द्वारा की गई फ्लैग मार्च की कार्यवाही कर विश्वास और सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से सांप्रदायिक/संवेदनशील इलाकों मे पैदल भ्रमण किया गया । पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च की कार्यवाही करने से आमजन और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने, जन मानस मे जागरूकता लाने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने एवं अपराधियों मे भय कायम करने मे सहायक होता है । 

एरिया डॉमिनेशन के साथ-साथ पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिंग एवं होटल, लाज, ढाबों आदि को भी चेक किया जा रहा है । उक्त फ्लैग मार्च समस्त एसडीओपी, समस्त थाना प्रभारी, समस्त चौकी प्रभारी आदि थाने के स्टाफ के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों मे भ्रमण कर निकाला गया।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)