अवैध रुप से रुपयों की मांग कर रंगदारी करने वाले आरोपी कुक्षी पुलिस गिरफ्त मे

Jansampark Khabar
0

   



कुक्षी इकबाल खत्री अपराध क्रमांक 626/2024 धारा 119 (1), 296, 115(2), 351(3), 3 (5) बीएनएस-2023 ।


नाम आरोपीगण


1. शिवराज पिता जगदीश मोर्य जाति भीलाला उम्र 20 वर्ष निवासी मोरीपुरा ग्राम सुसारी


2. लोकेश पिता दिनेश मोर्य जाति भीलाला उम्र 24 वर्ष निवासी मोरीपुरा ग्राम सुसारी


3. मंशाराम पिता विश्राम मोर्य जाति भीलाला उम्र 24 वर्ष निवासी मोरीपुरा सुसारी संतोषडजणारसि हमयमया राजा


दिनांक 26.10.2024 को फरियादी संतोष पिता गुलसिह बामनिया निवासी रोजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई की आज शाम करीब 05.25 बजे में अपने बडे पापा नाहरसिंह के साथ अपने घर से कुक्षी जा रहे थे की सुर्या हॉटल के सामने पहले से खडे 1. शिवराज पिता जगदीश मोर्य जाति भीलाला उम्र 20 वर्ष निवासी मोरीपुरा ग्राम सुसारी, 2. लोकेश पिता दिनेश मोर्य जाति भीलाला उम्र 24 वर्ष निवासी मोरीपुरा ग्राम सुसारी,, 3. मंशाराम पिता विश्राम मोर्य जाति भीलाला उम्र 24 वर्ष निवासी मोरीपुरा सुसारी के मिले और अवैध रुप से रुपयों की मांग करने लगे नही देने पर आरोपियों द्वारा मुझे व मेरे बडे पापा के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 626/2024 धारा 119 (1), 296,115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस-2023 कायम कर विवेचना में लिया गया है।


इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने एक टीम गठित की। टीम के लगातार प्रयास के दौरान मुखबीर के माध्यम से एवं तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर आरोपी 1. शिवराज पिता जगदीश मोर्य जाति भीलाला उम्र 20 वर्ष निवासी मोरीपुरा ग्राम सुसारी, 2. लोकेश पिता दिनेश मोर्य जाति भीलाला उम्र 24 वर्ष निवासी मोरीपुरा ग्राम सुसारी,,.3. मंशाराम पिता विश्राम मोर्य जाति भीलाला उम्र 24 वर्ष निवासी मोरीपुरा सुसारी को पकडा व उनसे हिकमतमली से पुछताछ करते प्रारंभ में वे पुलिस को गुमराह करते रहे फिर पुलिस ने उनसे वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एंव तकनीकी आधार पर पुछताछ की तो उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया जिन्हे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, प्रआर 213 सतीश, प्रआर 88 आमीर अंसारी ,प्रआर 825 प्रमोद, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, प्रआर 866 खेमचन्द्रपाल, प्रआर 722 कुन्दनसिंह आर 145 राहुल सोलंकी का विशेष योगदान रहा है।


उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमारसिंह द्वरा टीम को पुरुषकृत करने की घोषणा की गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)