कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर की गई समीक्षा बैठक |
इक़बाल खत्री
खरगोन। 18 अक्टूबर को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्या ने विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के लिए समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सहायक आयुक्त आर्या ने सीएम हेल्पलाइन के पर लंबित एक-एक प्रकरण की समीक्षा कर सभी को उनके निराकरण के निर्देश दिए।
सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या ने इस अवसर पर सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के सभी न्यायगत प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें एवं मांग आधारित प्रकरणों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। इस अवसर पर सहायक संचालक एबी गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुमरावत के साथ अधीक्षक एवं अन्य ऑनलाइन उपस्थित रहे।