अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर खरगोन पुलिस के द्वारा चलाया गया सायबर जागरूकता अभियान

Jansampark Khabar
0

 


   

 

ग्राम चौपालों के माध्यम से पुलिस के द्वारा वृद्धजनों को किया सायबर फ्रॉड के प्रति जागरूक

नए तरीके से किए जा रहे फ्रॉड के बारे मे की गई जानकारी साझा

डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कॉल, फैक सोशल मीडिया प्रोफाइल, फर्जी इनवेस्टमेंट ऐप्लकैशन के बारे मे जानकारी देकर किया जागरूक 

OTP साझा न करने व स्पैम लिंक पर क्लिक न करने की दी समझाईश


इक़बाल खत्री

खरगोन ।मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 01 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य मे वृद्धजनों के विरुद्ध घटित होने वाले साइबर अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु 01-02 अक्टूबर 2024 को वृहद स्तर पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है । 

प्राप्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन के समस्त थाना एवं पुलिस चौकी को वृद्धजनों के विरुद्ध घटित होने वाले साइबर अपराधों की रोकथाम एवं उन्हे जागरूक करने के लिए अपने अपने थाना क्षेत्रों मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर वृद्धजनों को साइबर सुरक्षा के महत्व और डिजिटल खतरों से निपटने के उपायों को साझा करने हेतु निर्देशित किया गया था । 

जिसके परिपालन मे जिला खरगोन के समस्त थानों पर पुलिस द्वारा ग्राम चौपालो, नुक्कडो, धार्मिक स्थलों, थाना बीट मे जाकर वृद्ध जनों को साइबर अपराधों से बचाव के तकनीकी और व्यावहारिक उपायों के बारे मे जानकारी दी गई । जिसमे निजी जानकारी आनलाईन साझा करने से बचने, मजबूत पासवर्ड बनाने, अनजान ईमेल या संदेशो से दूर रहने, किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक न करने, अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए कैशबैक/रिफन्ड आफ़र आदि से बचने, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कॉल, फैक सोशल मीडिया प्रोफाइल, फर्जी इनवेस्टमेंट ऐप्लकैशन इत्यादि जानकारिया दी गई व अधिक से अधिक जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही साथ किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ़्राड हो जाने पर गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन न 1930 , गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर भी शिकायत करने की भी जानकारी दी गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)