राइट-पथ समाचार पत्र के प्रधान-संपादक शेख़ अब्दुल्लाह हुए सुपुर्दे-ख़ाक...

Jansampark Khabar
0


 भोपाल / पत्रकारिता के क्षेत्र में  बेबाकी से अपनी बात कहने वाले राजधानी भोपाल के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार और साप्ताहिक समाचार-पत्र राइट पथ के प्रधान-संपादक शेख़ अब्दुल्लाह को आज असिर की नमाज़ के बाद भोपाल टॉकीज स्थित बड़े बाग कब्रस्तान में सुपुर्दे-ख़ाक कर दिया गया। आज सुबह शेख़ अब्दुल्लाह का हार्ट-अटैक आने के कारण निधन हो गया था उनका जनाज़ा शाम 4 बजे नूरमहल स्थित उनके घर से उठाया गया और भोपाल-टॉकीज शेड में जनाज़े की नमाज़ अदा की गई उनकी जनाज़े की नमाज़ शहर-काज़ी सै. मुश्ताक अली नदवी ने पढ़ाई। शेख़ अब्दुल्लाह के जनाज़े में विभिन्न मीडिया-संस्थानों के पत्रकारों के अलावा आमजन मौजूद थे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)