गरबा पांडालों मे सुरक्षा के दृष्टिगत चलाई जा रही है महिला पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी

Jansampark Khabar
0

 



लगातार पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों व मनचलों पर रखी जा रही है नजर

महिलाओ व बालिकाओ के सुरक्षित महसूस करने के लिए पुलिस की पहल


इक़बाल खत्री

खरगोन ।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है, इसी क्रम मे नवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा की दृष्टिगत खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह बरिया के निर्देशन में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को  विशेष व्यवस्था लगाएं जाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसमे पूजा स्थलों एवं गरबा स्थलों के आसपास दो पहिया वाहनों से महिला बल निरंतर पेट्रोलिंग कर असामाजिक एवं मनचलों पर नजर रखेगी । 

इसी तारतम्य में जिला खरगोन के समस्त थानों व चौकियों पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अन्य पुलिस बल के साथ मिलकर नवरात्रि पांडालों व गरबा स्थलों के आसपास दो पहिया वाहनों से निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है । पेट्रोलिंग के दौरान महिला पुलिस बल के द्वारा पूजा स्थलों के आसपास घूमने वाले मनचलो को लगातार रोका टोका कर निगरानी की गई । जिला खरगोन मे नवरात्रि पर्व के पूर्व ही शांति समितियों की बैठक मे गरबा पांडालों मे सीसीटीव्ही कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के लिए चर्चा भी की गई थी साथ ही पुलिस द्वारा महिला एवं बालिकाओ की सुरक्षा व्यवस्था मे ड्रोन कैमरो का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)