बैठक में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया |
शाहरुख खत्री जोबट
जोबट दिनांक 17 अक्टूबर 2024
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित कराये जाने हेतु अनुभाग जोबट के थानो की अपराध समीक्षा की बैठक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग जोबट के कार्यालय में दिनांक 17 अक्टुम्बर 2024 को ली गई ।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा अनुभाग जोबट के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाह रखनें एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठौर व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये । अपराध एवं अपराधियों पर सख्ती बरतनें के संबंध में आवश्यक निर्देश थाना प्रभारियों को दिये गये। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में दर्ज अपराधों का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुये लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान एवं चालान का त्वरित निराकरण के संबंध मे निर्देशित किया। किसी भी स्तर पर प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखा जाकर समयसीमा में निराकरण करने एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा करते हुये संपत्ति संबंधी अपराधों मे शत प्रतिशत पतारसी/बरामदगी के भी निर्देश दिये ।
आयोजित अपराध समीक्षा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव एवं इनके अधिनस्थ अनुभाग के थाना प्रभारी जोबट, उदयगढ़,बोरी,चन्द्रशेखर आजादनगर, आम्बुआ,नानपुर उपस्थित रहे ।
खरगोन पुलिस का ऑपेरशन \x22प्रहार\x22 के तहत अवैध मादक पदार्थ (गांजे) की खेती करने वाले के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही | https://www.jansamparkkhabar.com/2024/10/blog-post_17.html