खरगोन पुलिस ने अवैध गाँजा बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध की कार्यवाही

Jansampark Khabar
0

 

 


01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 860 ग्राम गांजा जप्त

कुल जप्तशुदा गांजे की कीमत लगभग 15,000/-रुपये जप्त


इक़बाल खत्री

खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया के द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारत्मय में अवैध मादक पदार्थ की सूचना प्राप्त होने पर थाना बलकवाड़ा पर अवैध रुप से (गांजा) बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 

दिनांक 18.10.2024 को थाना बलकवाड़ा पर मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि, डाबरी रोड टंकी के पास ग्राम मलतार मे एक व्यक्ति अवैध रूप से गाँजा बेचने के लिए खड़ा है । मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान डाबरी रोड टंकी के पास ग्राम मलतार से मुखबिर के बताए हुलिये के व्यक्ति को पकड़ा गया । पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गजानंद पिता तुलसीराम धनगर जाति भारुड़ उम्र 55 साल निवासी ग्राम मलतार का होना बताया । पुलिस द्वारा उसके पास मिली थैली को चेक करने पर उसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला । आरोपी गजानंद से गाँजा रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज व लाईसेंस  होने को लेकर पूछने पर उसने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया । 

पुलिस द्वारा आरोपी गजानंद के कब्जे से 860 ग्राम गाँजा जिसकी अनुमानित किमती लगभग 15000/-रुपये को विधिवत जप्त किया गया व उसके विरुद्ध थाना बलकवाड़ा पर अपराध क्रमांक 450/24 धारा 8/20 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया ।


आरोपी का नाम

1. गजानंद पिता तुलसीराम धनगर जाति भारुड़ उम्र 55 साल निवासी ग्राम मलतार थाना बलकवाडा ।


उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव व उनि राजेन्द्र अवास्या के नेतृत्व में उनि शोभाराम जाधव, उनि हुकुमचंद पिपलिया, सउनि अशोक नैयर, प्र.आर.369 बालकराम जामले, आर.798 नीरज यादव,आर.353 संजय पंवार, आर.571 तिलक खर्तें, आर.655 विकास अवासे, आर.813 नरेन्द्र जाट, म.आर.531 नंदनी मुजाल्दे का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)