साजिद राजधानी सेंधवा
सेंधवा-: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष एम एजाज खान साहब के निर्देश अनुसार आज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश सहसंयोजक मोहम्मद हुसैन मंसूरी (पाक़ीज़ा)ने मोर्चा ज़िलाअध्यक्ष आफिल तिगाले के नैतृत्व में बड़वानी जिले के अंजड़,राजपुर, जुलवानियाँ,सेंधवा, चाटली,निवाली,पलसूद मण्डल का दौरा कर सदस्यता अभियान को लेकर अहम चर्चा करते हुए सक्रिय सदस्य बनने पर सभी कार्यकर्ताओ को प्रेरित किया !!
अल्पसंख्यक मोर्चा बड़वानी जिले के चाटली मंडल अध्यक्ष अज़हर मंसूरी के द्वारा सर्वाधिक 1000 सदस्यो का पंजीकरण करने पर एम.एस.पाकीज़ा व आदील तिगाले द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया !!
इस दौरान बड़वानी ज़िला अध्यक्ष आदिल तिगाले, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कलीम मंसूरी,जाकिर शैरदिल, अज़हर मंसूरी,वाहिद कुरैशी,पार्षद शकिल मंसूरी,फरीद खाँन, शीश अली,मोहसिन मंसूरी, फिरोज़ मंसूरी,शाहरूख मंसूरी,पूर्व पार्षद शकील चंदीजा,जाकिर खत्री,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे !!