भारतीय पुलिसकर्मियों की शहादत को याद कर श्रृद्धांजलि अर्पित की |
इकबाल खत्री
धार जिले के कुक्षी पुलिस थाना प्रांगण में शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया एवं दो मिनिट का मौन रख कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
साथ ही नगर सुरक्षा समिति के सहदेव पाटीदार ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस, जो प्रति वर्ष 21अक्टूबर को मनाया जाता है, भारतीय पुलिसकर्मियों की शहादत को सम्मानित करने का महत्वपूर्ण अवसर होता है, यह दिन उन बहादुर आत्माओं को याद करने के लिए समर्पित है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जान गंवाई, 1959 में चीन द्वारा सीमा पर हुए एक हमले में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में इसकी शुरुआत हुई।
इस दिन का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल के प्रति सम्मान प्रकट करना और उनकी सेवा को सराहना है, साथ ही, यह समाज में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, यह दिन लोगों को यह याद दिलाता है कि सुरक्षा के लिए पुलिस बल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उपस्थित पुलिस स्टॉप के si गिलदार बघेल, si जगदीश सोलंकी, वेस्ता सुलिया, कुंदन बघेल, राजेंद्र चौंगड़, आमिर अंसारी, खेमचंद पाल, जितेंद्र कुशवाह, सतीष जरिया, राहुल सोलंकी एवं नगर सुरक्षा समिति के सहदेव पाटीदार, सचिन नामदेव, दिलीप माली द्वारा शहिद पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, जन जन तक देश-भक्ति जन-सेवा की अलख जगाने का संकल्प लिया।