कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन ने मनाया हर घर दीपावली उत्सव...

Jansampark Khabar
0



 छिंदवाड़ा / कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के द्वारा हर घर दीपावली उत्सव के अंतर्गत हर वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है हर घर दीपावली में कपड़ा बैंक लक्ष्मी जी के द्वारा पूजन सामग्री दिए तेल बत्तियां पटाखे मीठा लाई एवं साड़ी कपड़े बांटते हैं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कपड़ा बैंक ने ग्राम मोहरली एवं खापा भाट में इस कार्यक्रम को कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सर की पत्नी श्रीमती रेखा सिंह के मुख्य अतिथय में किया। साथ ही श्रीमती कलेक्टर के द्वारा मोहरली बस्ती में अपनी तरफ से भी सामग्री एवं साड़ी कपड़े जरूरतमंदों को भेंट किये कपड़ा बैंक की चोरई शाखा के द्वारा छिंदवाड़ा में आकर सामग्री बांटने में सहयोग और सेवाएं  प्रदान किया एवं साड़ियां वितरित की गई कपड़ा बैंक के इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर श्रीमती रेखा सिंह ने कपड़ा बैंक की संपूर्ण टीम के कार्यों को सराहा  एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी 


  कपड़ा बैंक जिला अध्यक्ष श्रीमती ललितामनी सरवैया के मार्गदर्शन में संपूर्ण व्यवस्थाएं टीम के द्वारा की गई राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महेश भावरकर जी के निर्देशन में संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही सहयोगी टीम में संस्था संरक्षक श्रीमती विनी ब्राउन मैडम वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुक्मणी ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला सिंह उपाध्यक्ष डॉ, सविता चौरे लक्ष्मी का स्वरूप रखे निक्की चौरे वरिष्ठ विधि सलाहकार श्री जयप्रकाश करोसिया जी राष्ट्रीय सचिव कलेक्शन प्रभारी सोनू विनोद पाटिल संगीता नांदेकर मुख्य मार्गदर्शक श्री दिनेश अग्रवाल जी अनीता शुक्ला सावन कुमार पवार चोरई से पधारे टीम मेंबर्स अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दीपा राय, सचिव कमलेश धेनुसेवक, उमा सोनी, सोनम शर्मा, शिववती शर्मा, शबनम खान, रेशमा खान आदि समस्त कपड़ा बैंक के कार्यकर्ता और सदस्यों की उपस्थिति में यह सफल और सराहनीय कार्यक्रम किया गया पूजन सामग्री साड़ियां और कपड़े पाकर ग्राम वासी बहुत हर्षित और उल्लासित हुए।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)