2 आरोपी गिरफ्तार
10 नये मोबाईल जप्त किमती 2 लाख रुपये।
अपराध क्रमांक 575/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस-20231
नाम आरोपीगण-
1. देवा पिता मोहन मेहडा जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी भट्टी मोहल्ला कुक्षी,
2. बाल अपचारी
दिनांक 29.09.2024 को फरियादी मुस्तफा पिता मोईज अली बोहरा निवासी गेहलोद कॉलोनी कुक्षी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 28.09.2024 की रात्री में अज्ञात चोर मोदी कॉम्पलेक्स में अजीज मोबाईल दुकान का ताला तोड कर शटर उचकाकर दुकान में घुस कर कुल 23 नग नये मोबाईल बॉक्स सहित चुराकर ले गये है।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कुक्षी पर अपराध क्रमांक 575/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस- 2023 का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने एक टीम गठित की। टीम के लगातार प्रयास के दौरान मुखबीर के माध्यम से एवं तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि इस घटना मे 2 लोग शामिल हो सकते है। इस आधार पर संदिग्ध देवा पिता मोहन मेहडा जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी भट्टी मोहल्ला कुक्षी, 2. बाल अपचारी निवासीयान भट्टी मोहल्ला कुक्षी को पकडा व उनसे हिकमातमली से पुछताछ करते प्रारंभ में वे पुलिस को गुमराह करते रहे फिर पुलिस ने उनसे वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एंव तकनिकी आधार पर पुछताछ की तो उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि घटना दिनांक 28.09.2024 की रात को मोदी कॉम्पलेक्स कुक्षी से अजीज मोबाईल की दुकान का ताला तोड कर शटर उचका कर दुकान में घुसकर 23 नगर नये मोबाईल चुराये थे जो आपस में बाट लिये थे जिसे शिव कॉटन के पिछे बंद पडे खण्डहर गोडाउन के पास छुपाकर रखना बताया जो पुलिस ने उक्त चोरी गये माल को जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, प्रआर 88 आमीर अंसारी, प्रआर 825 प्रमोद, प्रआर 213 सतीश, प्रआर 722 कुन्दनसिंह, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, आर 899 जितेन्द्र कुशवाह का विशेष योगदान रहा है।
उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमारसिंह द्वरा टीम को पुरुषकृत करने की घोषणा की गई।