विधायक कार्यालय डही में क्षेैत्रीय विधायक श्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल के निर्देश पर डही के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती ,शात्री जयंती मनाई इस अवसर पर उपस्थित सभी नेताओं ने कहां है कि महात्मा गांधी जी शांति, अहिंसा एवं सादगी के संदेश ने पूरे विश्व में मानवता एवं भाईचारा का मार्ग प्रशस्त किया आप सत्य और अहिंसा के पुजारी रहे त्याग तपस्या के प्रेरणास्रोत संसार को सत्य अहिंसा और स्वच्छता हेतु प्रेरित करके विश्व को शांति का मार्ग दिखाने वाले महान नेता दुनिया कोअहिंसा और स्वच्छता का पाठ पढ़ने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया ।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर जी शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी नमन किया सादगी सरलता और ईमानदारी के प्रतिक, जय जवान जय किसान के उध्दोषक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर जी शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र डावर,प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि फकरा पटेल, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश नोरके, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण माहेश्वरी ,नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बालू चौगढ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र कोकजे ,बहादुर वर्मा, छतरसिंह ठेकेदार,पार्षद महेंद्र कवचे, युवा नेता आफाक सिंगल, विनोद भावसार दिनेश कुलथ्या ,जुनैद पठान ,उस्मान गनी खत्री, हंसमुख चौहान, चेतन दरबार, भारता पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे