खरगोन पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर की कार्यवाही

Jansampark Khabar
0


 33 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 295 लीटर पुलिस ने की जप्त

जप्तशुदा शराब की  कीमत लगभग 01 लाख 90 हजार रुपये

अवैध शराब परिवहन मे उपयोग की जा रही बोलेरो वाहन जिसकी कीमत लगभग 08 लाख रुपये को भी पुलिस ने किया जप्त


इक़बाल खत्री

खरगोन ।पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा


 जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था । निर्देशों के परिपालन में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन व अति.पुलिस अधीक्षक  मनोहरसिंह बारीया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे चौकी अहिरखेड़ा पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के परिवहन पर कार्यवाही की गई है । 

  दिनांक 23.10.24 को चौकी अहिरखेड़ा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक सफेद रंग की बोलेरो जिसका नंबर MP09FA4844 है जिसमे भारी मात्रा मे अवैध शराब भरी हुई है जो थोड़ी देर के बाद कालबरड फाटा डोंगरगांव से होकर गुजरने वाली है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी अहिरखेड़ा से पुलिस टीम को तत्काल कालबरड फाटा डोंगरगांव के लिए रवाना किया गया व नाकाबंदी की गई । 

कुछ देर इंतजार करने के बाद मुखबिर के बताए अनुसार सफेद रंग की बोलेरो आती दिखाई दी जिसको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया परंतु उसने गाड़ी तेजी से बढ़ाई जिसका पुलिस ने पीछा किया । पुलिस को पीछे आता देख अंधेरे व झाड़ियों का फाइदा उठा कर वाहन चालक भाग गया । 

पुलिस ने गाड़ी को चेक किया जिसमे कुल 33 पेटी शराब जिसमे  295 लीटर किमत 1,90,000/- रुपये व एक सफेद रंग की बोलेरो क्रं. MP09FA4844 किमती 8 लाख रुपये कुल मश्रुका 9,90,000 रुपये को विधिवत जप्त किया गया ।


पुलिस टीम ने बोलेरो चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 439/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।


जप्तशुदा मशरुका-

1.  कुल 33 नग पेटी शराब जिसमे कुल 295 लीटर किमती 1,90,000/- रुपये

2.  बोलेरो गाड़ी MP09FA4844 किमती 8,00,000/- लाख रुपये

इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव  राकेश आर्य़ के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी गोगावां निरीक्षक  दिनेश सोलंकी के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी अहिरखेडा उप निरीक्षक गजेन्द्र सिह चौहान, प्रआर. 423 पंढरी चौहान, आर. 947 सतोष बामनिया, आर. 866 विमल, आर. 746 राजेश का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)