पीजी कॉलेज में हुआ विश्वविद्यालय टेबल टेनिस (पुरुष) दल का चयन

Jansampark Khabar
0

 


                                                       खरगोन के 2 खिलाड़ी दल में शामिल






इक़बाल खत्री

खरगोन । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन के क्रीडा विभाग द्वारा खरगोन विश्वविद्यालय टेबल टेनिस दल के चयन के लिए विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के महाविद्यालयों से आए खिलाड़ियों का टेबल टेनिस ट्रायल्स का आयोजन किया गया।


क्रीडा अधिकारी डॉ. गगन चौधरी ने बताया कि चयनित दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन का प्रतिनिधित्व करेगा। इस दल में खरगोन उत्कृष्ट महाविद्यालय से गौतम भालसे, साहिल चह्वाण तथा दूसरे महाविद्यालयों से तनिष्क पाटीदार, रितेश यादव तथा जयेश सोलंकी सहित कुल 5 खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर हुआ है। खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालय क्रीड़ा चयन समिति ने किया जिसके सदस्य क्रीड़ा अधिकारी डॉ बी एल भाटे, क्रीड़ा अधिकारी डॉ गगन कुमार चौधरी एवं क्रीड़ा अधिकारी सत्यम निगवाल रहे।


प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खरगोन विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव वीरेंद्र उछवारे, विशिष्ट अतिथि डॉ रविन्द्र बर्वे एवं आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शैल जोशी की अध्यक्षता में हुआ। डॉ. जोशी ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय दल में महाविद्यालय के दो खिलाड़ियों का चयन हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और क्रीड़ा विभाग के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डॉ. राजगुरु पाटीदार, डॉ जियालाल सोलंकी, हिमांशु कर्मा, महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)