02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से चोरी की 04 मोटरसाइकल जप्त
पुलिस द्वारा जप्त मश्रुका कुल कीमत लगभग 02 लाख रुपये
इक़बाल खत्री
खरगोन ।पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन मनोहर बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खरगोन तरुणेन्द्रसिंह बघेल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बेड़िया पर मोटर साइकिल चोरी करने वालों के विरुध्द कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 29.10.24 को पुलिस थाना बेड़िया पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 02 संदिग्ध व्यक्ति ग्राम दाभड बैडी फाटे के पास घूम रहे है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है एवं उनके पास चोरी की मोटरसाइकल भी है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर ग्राम दाभड बैडी फाटे के लिए रवाना किया गया। जिसमे पुलिस टीम को मुखबिर के बताए हुलिये के 02 व्यक्ति अलग-अलग मोटरसाइकल पर आते दिखाई दिए जो पुलिस को देख कर भागने लगे ।
पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों का पीछा कर पकड़ा गया, दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम बबलु व दूसरे ने अपना नाम रवि होना बताया । दोनों मोटरसाइकलों को चेक करने पर बबलु के द्वारा चलाई जा रही मोटरसाइकल क्रमांक MP10ZC1341 के दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया जिसे पुलिस रिकार्ड मे चेक करने पर मोटरसाइकल मिर्ची मंडी से चोरी होना पाया गया जिसपर पूर्व से अपराध क्रमांक 234/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध होकर विवेचना मे था । इसी प्रकार रवि की मोटरसाइकल को चेक करने पर यह मोटरसाइकल क्रमांक MP10MF2420 भी थाना कोतवाली खरगोन क्षेत्र मे विराज अस्पताल के सामने से चोरी की होना पाई गई जिसमे थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 497/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध होकर विवेचना मे होना पाया गया । बबलु एवं रवि की तलाशी लेने पर रवि के पास 01 देशी पिस्टल भी पाई गई ।
पुलिस द्वारा दोनों मोटरसाइकलों के बारे मे पूछने पर बबलु एवं रवि दोनों ने उक्त दोनों मोटरसाइकले मिलकर चोरी करना स्वीकार किया । वही उन दोनों से अन्य चोरी की मोटरसाइकलो के बारे मे पूछने पर दोनों ने अन्य 02 मोटरसाइकल मिर्ची मंडी के पास नाले मे और 02 अन्य मोटरसाइकल छुपाई होना बताया गया जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेशी पर 02 अन्य मोटरसाइकलो को विधिवत जप्त कीया जाकर दोनों आरोपीयो को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अन्य चोरी की मोटर साइकल के बारे मे पूछताछ की जाएगी । रवि से तलाशी मे मिली पिस्टल के आधार पर अपराध मे धारा 25ए आर्म्स एक्ट की धारा का भी इजाफ़ा किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम
1. बबलु पिता धनसिंग उम्र 22 वर्ष निवासी डेहरिया थाना चैनपुर
2. रवि पिता सालकराम दवाने उम्र 36 वर्ष निवासी रमाबाई नगर बंगाली चौराहा इन्दौर
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बेड़िया उनि. धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे उनि. हरिप्रसाद पाल, प्र.आर. 667 निहालसिंह, आर. 850 राजीवसिंह, आर. 643 कैलाश का विशेष योगदान रहा ।