कुक्षी। जनाश्रय परिसर कुक्षी में शरद पूर्णिमा का पर्व उत्साह और उमंग से मनाया गया।
श्रद्धालुओं ने श्री एकनाथ द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव, श्री क्षेत्राधिपति हनुमान, श्री नाग भैरव, श्री सात मात्रा का दर्शन लाभ लेकर देर रात तक गरबा नृत्य किया।
यहां खुले में दूध रखकर उसमें चंद्र दर्शन करने के पश्चात भगवान को दूध का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।