मुंबई / राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 3 हमलावरों ने मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी है तीनो आरोपी सुपारी किलर बताए जा रहे है और लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य है पुलिस ने 2 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी का नाम करनैल सिंह है जो हरियाणा का रहने वाला है दूसरा आरोपी धर्मराज कश्यप उत्तर-प्रदेश का रहने वाला है 9.9 MM बंदूक को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है इसी बंदूक से हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी को गोली मारी थी हत्या करने से पहले हमलावरों ने 20-25 दिन तक इलाके की रैकी की थी इसके बाद वारदात को अंजाम देते हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी।
हमले के बाद बाबा सिद्दीकी को आनन-फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने बाबा सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया इसके बाद बाबा सिद्दीकी के शव को मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। बाबा सिद्दीकी के कई बॉलीबुड सेलिब्रिटी से घनिष्ठ संबंध थे सुपर-स्टार सलमान खान के बहुत करीबी माने जाते थे हत्या की स्पष्ट वजह अभी सामने नही आई है