07 प्रतिष्ठानों से जब्त किए 13 गैस सिलेंडर |
इक़बाल खत्री
खरगोन। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग रोकने के लिए सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 26 अक्टूबर को उपखंड बड़वाह अंतर्गत सनावद क्षेत्र के 07 होटल एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 13 गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 28 हजार 600 रुपये हैं।
घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करने वाले इन प्रतिष्ठानों के संचालकों के विरूद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम अधिनियम एवं अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस कार्यवाही में उपखंड बड़वाह अंतर्गत नायब तहसीलदार दिलीप गंगराड़े, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नरेंद्र सिंह, शैलेंद्र खेडेकर उपस्थित रहे।