इक़बाल खत्री
खरगोन । 02 अक्टूबर को नवीन अंग्रेजी बालक आश्रम भीकनगांव में गांधी जयंती मनाई गई। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गांधी जयंती पर भीकनगांव के विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल और गांधी जयंती पर नोडल अधिकारी आरएन शर्मा, आश्रम अधीक्षक मनोज मोरे, शिक्षक श्रीमती सुरभि सोनी और बच्चों द्वारा आश्रम परिसर में साफ सफाई की गई। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र का पूजन कर, माल्यार्पण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो द्वारा नृत्य व भाषण में सहभागिता की। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा गांधी जी के जीवन के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गांधी जी ने हमेशा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर देश की आजादी में अपना अहम योगदान दिया । इसी लिए उन्हें देश में राष्ट्रपिता की उपाधि दी गई है।
नोडल अधिकारी शर्मा ने बताया कि बच्चों को आगे अच्छा नागरिक बनना है तो गांधी जी के आदर्शाे पर अभी से अनुसरण करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बच्चों आश्रम को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए अपने कपड़ो, बिस्तर की सफाई और परिसर को सुंदर बनाने के लिए कचरे को डस्टबिन में डालकर परिसर की नियमित साफ रखना चाहिए। कार्यकम का संचालन मनोज मोरे ने किया और बच्चो को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम पश्चात अथितियों द्वारा बच्चो के साथ विशेष भोजन किया गया।