• अवैध शराब परिवहन मे उपयोग किए गए वाहनों को किया गया राजसात
• जिला खरगोन के 59 प्रकरणों मे जप्त हुए 59 वाहनों को शासन हित मे किया गया है राजसात
* इन 59 जप्तशुदा वाहनों की कुल कीमत लगभग 47,97,000/-
इक़बाल खत्री
खरगोन ।पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार खरगोन पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । अवैध शराब परिवहन पर खरगोन पुलिस के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध करने के साथ-साथ उक्त परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब परिवहन मे उपयोग किए गए वाहनों को राजसात करने हेतु निर्देशित किया जाकर दर्ज किए गए प्रकरणों मे जप्तशुदा वाहनों को राजसात करने हेतु पत्राचार किया गया था ।
जिसके परिणामस्वरूप पुलिस विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही मे प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आबकारी विभाग के द्वारा 59 वाहनों को शासन हित मे राजसात किया गए है जिनकी कुल कीमत लगभग 47,97,000/- है ।