सीएम राईज विद्यालय टेमला में बेच सेरेमनी का हुआ आयोजन

Jansampark Khabar
0


इक़बाल खत्री

खरगोन । 23 अक्टूबर को सीएम राईज विद्यालय टेमला में विद्यालय की प्रार्थना सभा में छात्र संघ, विभिन्न हाउस एवं कक्षा प्रतिनिधियों को बेच सेरेमनी वितरण का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्राचार्य  अशोक सिंह पंवार, उप प्राचार्य भागीरथ पाटीदार, सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रभारी सुश्री साधना सक्सेना के कर कमलो द्वारा सभी प्रभारी एवं उप प्रभारी विद्यार्थियों को बेच का वितरण किया गया। 

हाउस प्रभारी दीपक वाघ द्वारा सभी को अपने-अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया। साथ ही आगामी दिनों में फ्लेग सेरेमनी का आयोजन करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर  मयाराम पाटीदार, योगेश गर्दे, श्रीमती सीमा कछवाहे, श्रीमती वंदना पाटीदार, जगदीश चंद्र पाटीदार, प्रकाश पटेल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार गुप्ता ने किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)