अपोलो हॉस्पिटल इंदौर व कुसुमश्री मेडिकोज़, राऊ के तत्वाधान में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया

Jansampark Khabar
0

 





बिलाल खत्री 
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मार्गदर्शन में अपोलो हॉस्पिटल इंदौर व कुसुमश्री मेडिकोज़, राऊ के तत्वाधान में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। हेल्थ कैंप में पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल, एसडीओपी अश्विनी सिंह, डीएसपी बी एल अटोदे व सतीश चतुर्वेदी तथा रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा तथा जिला पुलिस बल के 190  व SAF के 21 अधिकारी  कर्मचारी उपस्थित रहें। कैंप में उपस्थित अधिकारीयों  कर्मचारियों के लिए लिपिड टेस्ट, CBC टेस्ट, ECG, BMD,  eye टेस्ट, BP., ब्लड शुगर इत्यादि परिक्षण करवाये गए।




डॉक्टर अभिषेक राठौर द्वारा हार्ट अटैक की आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने क्या - क्या करना हैं, क्या नहीं करना हैं इस बाबद जानकारी दी। डॉक्टरी सहायता उपलब्ध न होने तक मरीज को किस तरह से CPR कार्डियोलॉजी पल्मोनरी रिससिटेशन देकर बचाया जा सकता हैं इसका डेमो दिया गया तथा उपस्थित अधि./ कर्म. को भी इसकी प्रैक्टिस करवाई गई। हेल्थ कैंप में अपोलो हॉस्पिटल विजय नगर इंदौर के डॉ. अभिषेक राठौर सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट,  डॉ. कमल जनरल फिजिशियन, डॉ. कमलेश पाण्डेय, गौरव शर्मा सोशल एक्टिविस्ट,तथा अपोलो हॉस्पिटल, कुसुमश्री मेडिकोस एवं थाइरोकेयर पैथोलॉजी इंदौर का स्टॉफ उपस्थित रहा।




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)