ग्राम पंचायत भवन में ग्राम सभा की बैठक संपन्न हुई

Jansampark Khabar
0

 


साजिद शेख


 अलीराजपुर आम्बुआ शासन प्रशासन की मंशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शासन से प्राप्त एजेंडे के अनुसार ठहराव प्रस्ताव तथा ग्रामीणों की मांगों को सम्मिलित किया गया।

2 अक्टूबर  गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन पंचायत भवन में रखा गया जिसमें पेशा एक्ट के प्रावधानों के साथ  साथ शासन से प्राप्त एजेंडे पर भी विचार किया गया, प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री मोहल्ला सड़क योजना, कपिल धारा कूप निर्माण, निजी कूप निर्माण  हैंडपंप की मांग, आंगनबाड़ी की समस्या, कस्बे में साफ सफाई नाली निर्माण  चर्चा की गई

 बैठक में सरपंच रमेश रावत,उप सरपंच थानसिंह भयडिया, सचिव नवलसिंह डुडवे,  कस्बे के पत्रकार पंच एवं ग्राम सभा के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)