कुक्षी जिले के कुक्षी ब्लाक में बीआरसी परिसर में जनजातीय विभाग एवं मैजिक बस फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से सक्षम जीवन कौशल पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ ।प्रशिक्षण की शुरुआत ब्लांक शिक्षा अधिकारी राजेश सिंन्हां, बी आर सी सीताराम डाबर के द्रारा प्रशिक्षण को हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षण को आरंभ किया गया । जिसमें विभागीय मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा खण्ड स्तरीय शिक्षकों को बच्चों में जीवन कौशल विकास हेतु गतिविधि आधारित शिक्षा हेतु प्रशिक्षित किया गया एवम विभिन्न जीवन कौशल आयामों को समझाया गया । शिक्षकों को बाल संरक्षण , सरलीकरण, जेंडर और लैंगिक समानता के विषय पर भी समझ बनाई गई साथ ही जीवन कौशल आधारित सत्रों को अपने विद्यालय में सुचारू रूप से गुणवत्तापूर्ण तरीके से बच्चों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया गया । कार्यशाला में शिक्षकों का प्रशिक्षण संकुल स्तरीय जन शिक्षकों के द्वारा दिया गया । कार्यशाला के अंतिम दिवस में बीआरसी सीताराम डाबर , बीएसी मुकेश पाटीदार ,भूपेंद्र भंवर , हाईस्कूल प्राचार्य मनोज साधु द्वारा सभी शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए संबोधित किया कि सक्षम जीवन कौशल को हम सभी अपने विद्यालय में पूर्ण रूप से बच्चों के जीवन में लागू करेंगे एवम अपने विद्यालय और विकासखण्ड को सक्षम बनाएंगे । कार्यक्रम का संचालन जनजातीय विभाग एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त समन्वय से किया गया जिसमें प्रशिक्षक के रूप में मांगीलाल शिंदे, विजय मुलेवा, हर सिंह बघेल एवं प्रोगाम मैनेजर निष्ठा सुडावत, ब्लाक मैनेजर नीतेश बैरागी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।