• अवैध रूप से गांजे की खेती करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार
• आरोपी ने शेडो एरिया (नो मोबाइल नेटवर्क झोन) पहाड़ी क्षेत्र में लगा रखे थे अवैध गांजे के पौधे
• तीन ओर से पहाड़ व एक तरफ से तालाब से घिरा है आरोपी का घर व खेत
• आरोपी ने घर के पीछे कपास व तुवर फसल के मध्य लगा रखे थे अवैध गांजे के पौधे
* अवैध गांजो के पौधों को पानी देने के लिए एडवांस ड्रिप वाटर सिस्टम को लगाया हुआ था
• गांजे के पौधों की जड़ो के आसपास सफेद यूरिया खाद भी डाली हुई थी
• पुलिस ने बनाई देर रात्री दबिश की योजना
• गांजे के पौधों की औसत लंबाई करीबन 06 से 08 फ़ीट
• पुलिस कार्यवाही में आरोपी के खेत से अवैध गांजे के कुल 620 पौधे जप्त
• जप्त गांजे के पौधों का वजन 14 क्विंटल 26 किलोग्राम जिसकी अनुमानित कीमत 75 लाख से अधिक
• गांजे के पौधों को उखाड़ने में अनेक पुलिसकर्मियों को करनी पड़ी कई घंटों तक कड़ी मेहनत
इक़बाल खत्री
खरगोन ।पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों एवं मादक पदार्थों की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बिस्टान पर पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
दिनांक 16.10.2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, थाना बिस्टान क्षेत्र के ग्राम रसगांगली सालई कुंडी फालिया मे सामीलाल उर्फ श्यामलाल के खेत मे तुवर व कपास की फसल के बीच बड़ी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे लगाये है । मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया व तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया जाकर मुखबिर की सूचना से अवगत करवाया गया ।
पुलिस द्वारा प्लानिंग के तहत सामीलाल उर्फ श्यामलाल के खेत मे घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमे एक टीम के द्वारा आरोपी के खेत मे बने घर से आरोपी को पकड़ा गया व दूसरी टीम के द्वारा खेत मे सर्चिंग की गई । सर्चिंग के दौरान पुलिस को भारी संख्या मे गांजे के लगभग 10 फिट तक ऊंचे पौधे खेत मे लगे पाए गए ।
सामीलाल उर्फ श्यामलाल गांजे की खेती करने के संबंध मे दस्तावेज मांगने पर उसने कोई दस्तावेज या वैध लाईसेंस नहीं होना बताया । पुलिस द्वारा सामीलाल उर्फ श्यामलाल के खेत से कुल अवैध गांजे के 620 हरे पौधे कुल वजन 14 क्विंटल 26 किलो ग्राम को विधिवत जप्त किया गया । पुलिस ने आरोपी सामीलाल उर्फ श्यामलाल के विरुद्ध थाना बिस्टान पर अपराध क्रमांक 290/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा प्रकरण मे पुलिस टीम को 10,000/- रुपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बिस्टान ईलापसिंह मुजल्दे व चौकी प्रभारी जैतापुर उनि सुदर्शन कुमार के नेतृत्व मे उनि रामजीलाल डुडवे, उनि सुदामा मोरे, कावा सउनि राजेश दिनकर, कावा प्र.आर.101 सतीशसिंह कुशवाह, कावा प्र.आर.222 मुकेश यादव, आर.207 विष्णु जमरे, आर.977 विनायक राजावत, आर.983 अमित उपाध्याय, आर.703 अनिल वास्केल, आर.349 दीपक सोनी, आर.639 जयपाल बघेल, आर राहुल आर 147 आयुष पल, आर 89 तनिष्क सांवले, आर 619 विजय राठौर, आर 98 सुरेश डावर का विशेष योगदान रहा ।