जिले में संचालित होटल, रेस्टॉरेन्ट, ढाबा संचालको व गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक संपन्न

Jansampark Khabar
0

 



अग्नि दुर्घटना रोकने, सावधानी और सतर्कता बरतने के दिए गए निर्देश


इक़बाल खत्री

खरगोन । जबलपुर में स्थित होटल में घटित आकस्मिक दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देशन में 06 अक्टूबर को पुलिस कंट्रोल रूम थाना कोतवाली खरगोन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह बारिया एवं एसडीएम भास्कर गाचले की अध्यक्षता में जिले में संचालित होटल/रेस्टॉरेन्ट ढाबा संचालको तथा गैस एजेंसी संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एम.एस दांगी तहसीलदार शहर खरगोन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हेमन्त मण्डलोई, योनिसपाल सिंह पटेल, एच.एल अवास्या खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नगर पालिका खरगोन के सेफ्टी विभाग के मनीष महाजन, सहायक यंत्री आदि उपस्थित रहे।

बैठक में सभी होटल संचालकों को निर्देशित किया गया कि अपने प्रतिष्ठानों में अग्नि की रोकथाम के लिये अग्निशमन यंत्र पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहे तथा प्रतिष्ठानों में उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों की वैधता समय-समय पर जांच कर वैध अवस्था में रखे जाएं। प्रतिष्ठान में कर्मचारी को अग्नि की रोकथाम के लिए उपकरणों का भलीभांति प्रशिक्षण दें और प्रशिक्षित कर्मचारी हमेशा उपलब्ध रहे। प्रतिष्ठान में उपयोग किए जाने वाली टंकी पाईपो की भी समय-समय पर जांच करें तथा किसी भी स्थिति में गैस लीकेज ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में बताया गया कि प्रतिष्ठानो में विद्युत उपकरणों का भी समय-समय पर परीक्षण कराया जाएं तथा प्रतिष्ठान में अग्नि की रोकथाम की पर्याप्त व्यवस्था जैसे अग्निशमन यंत्र, पानी आदि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गये ।

 जिला आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे द्वारा होटल संचालकों को गैस स्टोव, गैस नली व रेगुलेटर आदि निर्धारित मानकों के उपयोग करने तथा गैस टंकी से पाईप में टी या एल कनेक्टर का उपयोग प्रतिबंधित रखे जाने के निर्देश दिए ताकि गैस लीकेज होने कि स्थिति निर्मित ना हो। खरगोन थाना प्रभारी बी.एल. मण्डलोई द्वारा सभी होटल संचालकों को होटल में रुकने वाले सभी आगंतुको की जानकारी अनिवार्य रूप से थाने में दिए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी गैस संचालक अपने-अपने गैस कनेक्शधारी प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा को दृष्टिगत समय-समय पर रेगुलेटर, गैस पाईप, स्टोव भट्टी की जांच सुनिश्चित कराएँगे।

वही खरगोन एसडीएम श्री गाचले, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जमरे, तहसीलदार खरगोन, कनिष्ठ आपूति अधिकारी खरगोन, भगवानपुरा झिरन्या, खाद्य सुरक्षा अधिकारी खरगोन एवं पुलिस खरगोन द्वारा 06 अक्टूबर को मेसर्स कस्तूरी होटल राधा वल्लभ मार्केट खरगोन, मेसर्स होटल सुंदरम, गैस एजेंसी शुभ ज्योति एवं अक्षया गैस गोदाम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के आवश्यक उपकरणों को जांचा गया एवं अग्नि की रोकथाम के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। जाँच की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)