इक़बाल खत्री
खरगोन। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आकांक्षा करोठिया एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम आगामी 12 अक्टूबर को महेश्वर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए । अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महेश्वर के कार्यक्रम में जिन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाना है, उसकी सूची शीघ्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। खरगोन जिले में गौ संवर्धन के लिए चलाएं गए अभियान के अंतर्गत गौशालाओं के निरीक्षण एवं गौशाला में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए किये गए कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी महेश्वर के कार्यक्रम में लगाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन विभागों के प्रकरण गु्रप-सी और गु्रप-डी में है वे इन प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण कराएं। ऐसे प्रकरणों के कारण जिले की मासिक ग्रेडिंग पर असर नहीं पड़ना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टि के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन के लिए 20 अक्टूबर तक अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन कराने को कहा गया। राजस्व अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि सोयाबीन के समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए पंजीयन कराने वाले किसानों का शीघ्रता से सत्यापन करें। कृषि, सहकारिता एवं मार्कफेड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में किसानों को डीएपी के स्थान पर एनपीके, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सुपर फास्फेट अन्य उर्वरकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें। कृषि आदान सामग्री के जिन निजी विक्रेताओं के यहां से एकत्र किये गए खाद, बीज एवं कीटनाशक के सेम्पल प्रयोगशाला जांच में अमानक घोषित हो गए हैं, उनके विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़कों पर आवारा पशु एवं मवेशी नजर नहीं आना चाहिए। सड़कों पर आवारा पशु एवं मवेशी पाये जाने पर उनके मालिकों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करने को कहा गया। दशहरा पर्व के दौरान दहन के लिए बनाएं जाने वाले रावण के पुतले में राकेट एवं अन्य विस्फोटक सामग्री नहीं लगाने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाइवे, मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास सड़क प्राधिकरण एवं सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वर्षा ऋतु के दौरान जिन सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं या खराब हो गई है। उनके गड्ढे भरने और मरम्मत का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें।