साइबर सिक्योरिटी एवं सोशल मीडिया सिक्योरिटी पर परिचर्चा का हुआ आयोजन

Jansampark Khabar
0

 

साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 नंबर पर कॉल करें


इक़बाल खत्री

खरगोन । 10 अक्टूबर को पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन में महिला एवं बाल विकास के तत्वाधान में शक्ति अभिनंदन अभियान के अंतर्गत साइबर सिक्योरिटी एवं सोशल मीडिया सिक्योरिटी पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

परिचर्चा में मुख्य वक्ता सब इंस्पेक्टर श्रीमती लक्ष्मी अवास्या द्वारा साइबर सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी लोग जागरुक रहे और किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल थाने से संपर्क करें। लोगों को यह भी बताएं कि आपको किसी प्रकार की ऐसी लिंक पर क्लिक नहीं करना है जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगती हो। ऐसी कोई कॉल पर भी जानकारी नहीं देना है जो आपके खाते से संबंधित जानकारी मांगते हो। उन्होंने बताया कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और उनको भी इसके प्रति सचेत करें। 

इस दौरान थाना प्रभारी  बीएल मंडलोई द्वारा बताया गया कि साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 नंबर पर कॉल करें। उन्होंने उदाहरण देकर भी स्पष्ट किया कि आपको किस प्रकार की सावधानी रखना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती अवास्या ने संबोधित करते हुए बताया कि इस युग में मोबाइल के बिना रहना संभव नहीं है। लेकिन इसको सावधानी पूर्वक ही उपयोग करना चाहिए और अपने बच्चों को भी इसके बारे में सीखाना चाहिए। इस कार्यक्रम में श्रीमती वंदना देसाई सांख्यिकी अन्वेषक, परियोजना अधिकारी राजेश रावत एवं श्रीमती अलका सुगंधी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत महिला सुरक्षा पर जागरूकता रैली निकाली गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)