खरगोन पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Jansampark Khabar
0

 

 


01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 01 किलो 260 ग्राम गांजा जप्त

  कुल जप्तशुदा गांजे की कीमत लगभग 20,000/-रुपये जप्त


इक़बाल खत्री

खरगोन ।पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारत्मय में अवैध मादक पदार्थ की सूचना प्राप्त होने पर थाना बलकवाड़ा चौकी खलटाका पर अवैध मादक पदार्थ (गांजे) के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 

दिनांक 10.10.2024 को पुलिस चौकी खलटाका पर मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि, एबी रोड औरंगपुरा फाटे पर एक व्यक्ति पीली टीशर्ट पहने अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा बैचने के लिये खडा है, जिसे तत्काल मौके पर पकड़ा जा सकता है । मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस चौकी खलटाका से पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान  के लिए रवाना किया गया । 

पुलिस टीम ने तत्काल एबी रोड औरंगपुरा फाटे  पहुँच कर मुखबिर के बताए हुलिये के व्यक्ति की तलाश की गई, जिसमे पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ मे थैली लिए खड़ा दिखा जो पुलिस को आता देख कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कान्हा पिता धन्नालाल जायसवाल जाति कलाल उम्र 31 साल निवासी आनंदबैडी का होना बताया ।  कान्हा के पास मिली थैली को चेक करने पर उसकी थैली मे गांजा मिला। आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 260 ग्राम किमत 20,000/- रुपये को विधिवत जप्त किया व उसके विरुद्ध थाना बलकवाड़ा पर अपराध क्रमांक 438/24 धारा 8/20 NDPS ACT मे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।


आरोपी का नाम

1. कान्हा पिता धन्नालाल जायसवाल जाति कलाल उम्र 31 साल निवासी आनंदबैडी


जप्तशुदा मश्रुका  का विवरण

1. कुल 01 किलो 260 ग्राम गांजा कुल किमत लगभग 20,000 /-रुपये


उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव व उनि राजेन्द्र अवास्या के नेतृत्व में सउनि अशोक नैयर, सउनि जोगेन्द्र पाटीदार प्र.आर.683 गोकुल मेवाडे, प्र.आर.129 धनिंग पवार, प्र.आर.193 अखिलेश भुरिया, आर.798 निरज यादव, आर.857 देविसिंह चौहान, आर.460 राकेश चौहान, आर.482 प्रविण सोलंकी, आर.276 रवि शंकर तिवारी, आर.813 नरेन्द्र जाट, आर.338 पियुष त्रिपाठी, आर.269 पंकज शर्मा का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)