बीजेपी कांग्रेस मीलकर खुलेआम लुट रही क्षैत्रवासीयों को विधानसभा में भी अवेध वसुली का उठ चुका है मामला सीएमओ को कुछ भी मलाल नही

Jansampark Khabar
0


धार इकबाल खत्री 
कमिषनर इन्दौर द्वारा लापरवाई के चलते सहायक आयुक्त जिला धार को विगत दिनो सस्पेन्ड कर दिया था, वही कलेक्टर धार ने चेतावनी  भरे लहजे में कहा था कि अधिकारी एक कान से सुने व दुसरे कान से हमारी बाते बहार न जाने दे।  लेकिन डही के मुख्य नगर परिषर अधिकारी को न तो कमिष्नर का डर है नही कलेक्टर महोदय कि चेतावनी का कुछ असर है। डही नगर परिषद के प्रसिद्व पषुबाजार ठैके के टेन्डर बन्द डिब्बे में हुऐ थे जिसमे भाजपा पार्षद ने मजदुर वर्ग के आरामसिंह व्यक्ति के नाम से टेन्डर डाला गया था, अपने प्रतिद्वंदीयो से अधिक रेटस होने के कारण आरामसिंह का टेन्डर हो गया था।
      नगर में गुरूवार को हाटबाजार का दिन रहता है अलिराजपुर, बडवानी जिले के साथ महाराष्ट्र के व्यापारी भी आकर जमकर पषु क्रय करते है। क्षैत्र के गरीब व जरूरतमन्द आदिवासीयों से मुर्गा बकरा, बैल भैस आदि कि खरीद बिक्री करते है। ग्रामीणो के द्वारा जो क्रय-विक्रय किया है उसका टेक्स प्रवेष कर मात्र दस रूपये ंव ब्रिकी कर बकरा बकरी के मात्र अस्सी व बैल भैस के एक सौ रूपये नियमानुसार लेना होता है। वही ठेकेदार के राजनेतीक मजदुर चालीस के बजाय अस्सी व सौ रूपये के एवज में दो सौ रूपये कि वसुली कर रहे है।ठेकेदार के वसुलीकर्ता बीजेपी ओर कोग्रेस के ऐजेन्टो द्वारा बडे पैमाने पर खुल्मखुल्ला गरीब क्षैत्रवासीयौ से दबंगता के साथ वसुली कि जा रही है, और क्षैत्रवासी डर के कारण अपनी किमती मेहनत कि कमाई को षासन प्रषासन कि अनदेखी के कारण देना पड रही है।
      नगर डही का पषु व बाजार बैठक का ठेके कि अवैध वसुली विगत दिनो क्षैत्रीय विधायक ने विधानसभा में भी प्रष्न उठा चुके है। लेकिन नगर परिषद सीएमओ के द्वारा विधानसभा के प्रष्न को नजर अंदाज करते हुऐ अपना प्रतिउत्तर दे दीया था, स्थिति जस कि तस बनी हुई है, एक राजस्व विभाग कि टिम भी बनाई गई थी लेकीन जब यह विभाग की टिम आई तो ओरिजनल वसुली कि जाती है। उसके बाद वही स्थिति अवैध वसुली षुरू हो जाती है।
     नगर परिषद कि ठैकेदार से हर माह कि वसुली में भी रियायत दे रखी है।सुत्रौ के अनुसार  ठैके कि किष्त जमा नही कि गई है। क्योकि भाजपा पार्षद के द्वारा ठेके में टेण्डरींग कि गई थी ओर हो न हो सीएमओ कि कुछ नस दबा रखी हों। जिससे साफ मालूम होता है अभी तक एक भी ठैके कि किष्त जमा नही होना यही दर्षाता है। 
     वही ठैके की अवेैध वसुली के खिलाफ भाजपा व कांग्रेस के जन-प्रतिनिधीगण मे से कोई भी क्षैत्र की गरीब जनता के लीए आवाज बुलन्द करने को राजी नही है। वही पार्षदो ने अवैध वसुली के खिलाफ हर गुरूवार को वसुली टेबल पर राजनेतिक मजदुरो से तगडी बहस होती रहती है और नप सीएमओ को भी विडीयो, फोटो, रषीद व आवेदन से भी अवगत कराया जाता है, लेकिन सीएमओ महोदय को कुछ भी असर नही होता है ,सीएमओ के द्वारा दिखवाया जाता है,जांच कि जावेगी इतना कह कर इतिश्री कर दी जाती है।
पार्षदो का कहना -
  हम हमेषा हर गुरूवार को सुबह सात बजे से आ जाते है 
ओर अवैध वसुली को रोकने कि कोषीष कि जाती है। 
लेकिन वसुलीकर्ता लडाई को आतुर हो जाते है इस सम्बंध में हमने सीएमओ 
को भी अवगत करवाया है लेकिन उन्हे कुछ भी असर हि नही होता है। 
सन्तोष सोलंकी पार्षद वार्ड क्रं.03 

हमने ठेके के अवैध वसुली के विडीयो,फोटो व आवेदन भी दिये गए है। 
किष्त भी जमा नही कि जा रही ओर नही पुर्व ठेकेदार के द्वारा भी 
बकाया राषी जमा नही कि है।जिससे षासन का नुकसान हो रहा है।
 लेकिन सीएमओ कार्यवाही नही कर रहे है।
रमीजराजा पार्षद प्रतिनिधी वार्ड क्रं.05

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)