कलेक्टर ने की निर्माण विभागों के कार्यों की समीक्षा

Jansampark Khabar
0

 




इक़बाल खत्री

खरगोन। कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा ने 23 अक्टूबर को निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, निर्माण विभागों के अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, मण्डी बोर्ड, पीआईयू, हाउसिंग बोर्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, जनजातीय कार्य विभाग, सड़क विकास प्राधिकरण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बनाई जा रही सड़क, नल जल योजना, सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी भवन, सीएम राइज स्कूल, कन्या शिक्षा परिसर, गौशाला, रिटेनिंग वॉल निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में विधायक निधि, सांसद निधि, जनभागीदारी, मनरेगा, मुख्यमंत्री राज्य वित्त योजना के कार्यों की भी समीक्षा की गई। 

कलेक्टर श्री शर्मा ने इस दौरान निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो स्वीकृत कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाए। निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ एवं समय सीमा में पूर्ण किये जाएं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनके पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत किये जाएं। जिन भवनों के कार्य पूर्ण हो गए हैं, उन्हें संबंधित विभागों को हस्तातंरित किया जाए। वर्षा के दिनों में क्षतिग्रस्त या खराब हुई सड़कों की मरम्मत एवं सुधार का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का सतत निरीक्षण करें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)