पहले जय श्रीराम बोलो फिर खाना मिलेगा, के वीडियो वायरल होने के बाद टाटा अस्पताल के सामने मुफ्त भोजन बाँट रहे बुज़ुर्ग आदमी पर मुंबई पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज...

Jansampark Khabar
0



 मुंबई / मुंबई के टाटा अस्पताल के सामने निशुल्क भोजन बाँट रहे बुज़ुर्ग आदमी का मुस्लिम महिला को पहले जय श्री राम बोलो फिर खाना मिलेगा के वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने संज्ञान लेकर बुज़ुर्ग आदमी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है हालांकि अभी पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नही की है ये वीडियो मुंबई के एक लोकल पत्रकार ने बनाया था जिसे सोशल-मीडिया पर वायरल कर दिया था।


वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है एक बुजुर्ग आदमी मुंबई के टाटा अस्पताल के सामने मुफ्त भोजन बाँट रहा है और ये कह रहा है जो जय श्रीराम बोलेगा उसे ही खाना मिलेगा भोजन लेने वाली लाइन में एक मुस्लिम महिला भी थी जब उस बुज़ुर्ग आदमी ने उस महिला से जय श्रीराम बोलने का कहा तो उस मुस्लिम महिला ने इंकार कर दिया इस दौरान उस महिला और बुज़ुर्ग में बहस होने लगती है मुंबई का एक पत्रकार जब इस घटनाक्रम को मोबाइल से शूट कर रहा था तब बुज़ुर्ग आदमी उस पत्रकार से भी बहस और तकरार करने लगा और जब पत्रकार ने उस बुज़ुर्ग से कहा की ये गलत है तो वो बुज़ुर्ग आदमी कहने लगा तू कौन है मोबाईल बंद कर और अपना काम कर।


वही सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा की हमारे नबी का इर्शाद है तुम्हारे पड़ोस में कोई भूखा हो तो तुम पर खाना हराम है लेकिन आज के दौर में इस तरह की गंदी मानसिकता और घटिया सोच के आदमी समाजसेवा के नाम पर समाज मे नफरत का ज़हर घोल रहे है इतनी नफरत भर दी है ये नफरत लाते कहाँ से है ऐसी घटिया मानसिकता वाले आदमियों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)