खरगोन पुलिस ने जन-जागरूकता के लिए किए बैंक परिसर ATM एवं सराफा दुकानों को चेक

Jansampark Khabar
0

 

     


बैंक व एटीएम के पास घूमने वाले संदिग्ध व्यक्ति व सक्रिय गैंग के सदस्यों से सचेत रहने के लिए आमजन, बैंक के स्टाफ एवं सिक्युरिटी गार्डों को किया निर्देशित

त्योहारो के समय सक्रिय हो जाते है पारदी, सांसी, ईरानी आदि गैंग के सदस्य


व्यापारी व किसानों के द्वारा बैंक से नगद राशि निकालने के बाद पीछा कर उनका ध्यान भटका कर चोरी कर ले जाते है ये सक्रिय गैंग के सदस्य

बैंक के सिक्युरिटी गार्डों को भी इस प्रकार के संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखने, बिना काम के बैंक मे घूमने वाले संदिग्धों की सूचना पुलिस को देने के लिए बताया

  सराफा व्यापारी भी हो जाते है इस प्रकार से ठगी का शिकार

सीसीटीव्ही कैमरा लगाने व बंद सीसीटीव्ही कैमरों को चालू करने के दिए स्पष्ट निर्देश


इक़बाल खत्री

खरगोन। आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली आदि को दृष्टिगत रखते हुए बाजारों मे चहल पहल बढ़ जाने पर पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन मे जिले के समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारियों को बैंक परिसर ATM एवं सराफा दुकानों को चेक करने हेतु निर्देशित किया गया था । 

 निर्देशन के पश्चात  जिला खरगोन के समस्त थानों पर बैंक परिसर ATM एवं सराफा दुकानों को चेक किया गया है एवं बैंक के स्टाफ से चर्चा की गई है । इस चेकिंग के दौरान पुलिस टीम के द्वारा बैंक परिसर ATM एवं सराफा दुकानों के सीसीटीव्ही कैमरों को चेक किया गया बैंक व एटीएम के आस - पास घूमने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने हेतु बताया गया । पूर्व मे हुई घटनाओ मे आम जन को नगदी निकासी व उसे लाने ले जाने मे विशेष सावधानी व सतर्कता रखने की समझाईश भी दी गई । 

सराफा व्यापारीयो को भी इस समय विशेष सावधानी रखने व ठगी का शिकार न होने के संबंध मे चेताया गया । पुलिस के द्वारा बाजारों मे इस समय लगातार पेट्रोलिंग, संध्याकालीन भ्रमण, फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन आदि की कार्यवाही भी लगातार की जा रही है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)