शाहरुख खत्री
जोबट कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव जहिर मुगल ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था वही आज मध्य प्रदेश AIMIM प्रभारी सैय्यद मिनहाजुद्दीन की सहमति से और कोर कमेटी के सभी मेंबरो की आपसी सहमति से एआईएमआईएम पार्टी जिला अलीराजपुर में पार्टी की गतिविधियों को संचालित करने हेतु जहिर मुगल अलीराजपुर जिले का जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। एआईएमआईएम पार्टी की रीति नीति अनुसार अलिराजपुर व जिले में पार्टी का विस्तार भी करेंगे वही वक्त जानकारीAIMIM के बड़वानी जिले के प्रभारी हारून खत्री द्वारा दी गई