90 से अधिक निवेशकों ने 150 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की कार्य योजना प्रस्तुत कर नई इकाइयां स्थापित करने की इच्छा जताई - कलेक्‍टर डॉ बेडेकर

Jansampark Khabar
0




बिलाल खत्री

अलीराजपुर  शासकीय पीजी कॉलेज अलीराजपुर मे प्रदेश का प्रथम जिला स्‍तरीय निवेशक सम्मेलन सम्पन्न हुआ । सम्मेलन का आयोजन एमपीडीआईसी के सहयोग से जिला निवेश प्रोत्साहन केन्द्र जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा किया गया ।  इस सम्मेलन मे जिले एवं बाहर के 90 से अधिक निवेशक सम्मिलित हुए । इस सम्मेलन में स्‍थानीय सांसद श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप मे , कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर विशिष्ठ अतिथि के रूप मेें एवं जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल , पुलिस अधीक्षक  राजेश व्यास, एमपीआईडीसी इन्‍दौर कार्यकारी संचालक  राजेश राठौड़ विशेष अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुए ।

सम्मेलन का शुभारंभ सांसद श्रीमती चौहान एवं कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने दीप प्रज्वलित कर किया । सर्वप्रथम अपर कलेक्टर एवं प्रभारी निवेश प्रोत्साहन केंद्र अधिकारी  वीरेन्द्र सिंह बघेल ने सम्‍मेलन के उद्देश्य बताते हुए कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले की जीडीपी मे उद्योग का योगदान बढ़ाने, अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने के लिए जिले मे निवेश को प्रोत्साहित करना है । साथ ही इससे पलायन को रोकने मे मदद मिलेगी ।

जिला पंचायत सीईओ  प्रखर सिंह ने बताया की कलेक्‍टर डॉ बेडेकर के नेतृत्व मे इस नवाचार के द्वारा जिले मे निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण बनाना है । एमपीआईडीसी कार्यकारी संचालक राठौड़ ने अपने उत्‍बोधन मे कहा की यह किसी भी जिले मे होने वाला पहला जिला स्तरीय सम्मेलन है । इससे निवेशकों को शासन द्वारा चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्‍त होगी साथ ही अलीराजपुर को भारतीय विकास रथ मे जुडने क‍ि पहल होगी ।



पिछले एक दशक मे जिले की कानून व्यवस्था मे काफी सुधार हुआ है- पुलिस अधीक्षक श्री व्यास


पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि उद्योग स्थापना के लिए भूमि, पूंजी एवं मेन पावर के साथ साथ निम्न अपराध दर एवं उचित कानून व्यवस्था की आवश्यकता होती है । उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक मे जिले की कानून व्यवस्था मे काफी सुधार हुआ है । जो उद्योग स्थापना के लिए अनुकूल है । जनप्रतिनिधि  मकू परवाल ने अपने उद्बोधन में निवेश की आवश्यकता एवं किए गए निवेश सम्मेलन की उपयोगिता के विषय के प्रकाश डाला।

कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने अपने उद्बोधन में बताया कि पिछले कई महीनों तक जिले का भ्रमण करने के पश्चात ज्ञात हुआ कि जिले मे पर्याप्त प्राकृतिक संपदा है और मेहनती लोग भी है इसके बावजूद जिले मे उद्योग की स्थिति निम्न है । इस व्यवस्था को सुधारने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है । उन्होंने बताया कि जिले मे आम की 150 से अधिक प्रजातियां उपलब्ध है , मोटे अनाज (श्री अन्‍न) के रूप मे ज्वार, बाजरा की 8 से 10 प्रजातियों के साथ सीताफल, महुआ जैसे कई उद्यानिकी के उत्पाद उपलब्ध है । इन उत्पादों का प्रसंस्करण कर व्यावसायिक स्तर पर उपयोग किया जा सकता है। इसी के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे कई नर्सिंग कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किये जा सकते है । मध्यप्रदेश शासन की कई योजनाएं उद्योग संवर्धन के लिए संचालित है जिसका लाभ जिले के उद्यमी ले सकते है और उन्हें कोई अन्य समस्या होने पर जिला प्रशासन द्वारा हैंड होल्डिंग भी की जाएगी ।


जोबट विधायक श्रीमती पटेल ने जिले प्रशासन कि इस पहल के लिए सराहना की एवं बताया कि अलीराजपुर मे प्राकृतिक रूप से कई सुविधाएं एवं उत्पाद उपलब्ध है जिनके द्वारा नई इकाईयों का सर्जन किया जा सकता है ।

शासन की योजनाओं से कई संभावनाएं  उत्पन्न हुई है- सांसद श्रीमती चौहान


स्थानीय सांसद श्रीमती चौहान ने बताया की जिले में कानून व्यवस्था मे सुधार आया है जिससे निवेश के लिए सुगम वातावरण निर्मित हुआ है इसी के साथ शासन की योजनाओं से कई संभावनाएं भी उत्पन्न हुई है । उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलिया भ्रमण के बारे मे बताते हुए कहा कि वहां पर उन्होंने कृषि की कई नई तकनीक देखी जिनसे प्रेरणा ले कर जिले मे भी नवाचार किया जा सकता है।

 

कार्यक्रम के दुसरे सत्र मे जीएमडीआईसी  सोलंकी ने शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे मे एवं उद्यानिकी उप संचालक  चौहान ने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के बारे मे प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की। तत्‍पश्‍चात कलेक्‍टर डॉ बेडेकर , जिला पंचायत सीईओ  सिंह , एमपीआईडीसी कार्यकारी  राठौड़ , अनुविभागीय अधिकारी  अर्थ जैन , अपर कलेक्टर प्रभारी  बघेल एवं जीएमडीआईसी  एस एस कवछे द्वारा 14 निवेशकों से वन टू वन चर्चा करके उसकी कार्य योजना एवं निवेश करने मे आ रही परेशानियों का निराकरण किया । इस चर्चा के दौरान कपास उद्यमी  नितेश अग्रवाल, राकेश चौधरी,  भूपेंद्र पाटीदार,सहित कई अन्य निवेशकों ने चर्चा की। जिनके द्वारा कुल 89 करोड़ के निवेश का बिजनेस प्लान प्रस्तुत किया गया ।0कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि 90 से अधिक निवेशकों ने 150 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की कार्य योजना प्रस्तुत कर नई इकाई स्थापित करने की इच्छा जताई है। इन इकाइयों की स्थापना से जिले के 1500 युवाओं को जिले मे सीधे  रोजगार प्राप्‍त होगा एवं इसके अतिरिक्त अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन भी होगा,  जिससे जिले से होने वाला पलायन रूकेगा।


इस तरह के नवाचार के लिए जिला निवेश प्रोत्साहन केन्द्र नोडल अधिकारी  बघेल एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के संचालकों की सराहना की ।


इस दौरान

जनप्रतिनिधि  मकू परवाल, रिंकेश तंवर संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी  तपीस पांडे,  एस आर यादव , डिप्‍टी कलेक्‍टर  जीपी अग्रवाल एवं डीआईसी प्रबंधक  रोहित भिंडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)