धार इकबाल खत्री
राम पिटारा खुला,राम बुलावा निकला
टांडा(धार)- जिन्हें राम बुलाएँगे वही अयोध्या जाएंगे, स्व लक्की ठाकुर की प्रेरणा से निःशुल्क 51 सदस्यीय अयोध्या यात्रा के लक्की ड्रा का आयोजन यात्रा के आयोजक विजय जग्गनाथ माहेश्वरी व मूंदड़ा परिवार के तत्वावधान में श्रीराम प्रागण में हुआ। जिसमे 51 भाग्यशाली यात्रियों का चयन अयोध्या सहित काशी,चित्रकूट, कुबेरेश्वर धाम,मेहर शक्तिपीठ, बागेश्वर धाम तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मूंदड़ा परिवार एवं लक्की ठाकुर के परिवार द्वारा भगवान श्री राम की दिव्य आरती उतारी गई तत्पश्चात सांध्यकालीन आरती ग्रुप के द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुंदर भजनों की प्रस्तुति के साथ लक्की ड्रा का आयोजन प्रारंभ किया गया। लक्की ड्रा की पेटी का ताला मूंदड़ा परिवार के वरिष्ठ भीलूराम माहेश्वरी एवं यात्रा आयोजक विजय माहेश्वरी के द्वारा खोला गया।ततपश्चात आयोजन विजय माहेश्वरी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अयोध्या यात्रा पर प्रकाश डाला एवं यात्रा के संकल्प के बारे में जानकारी दी। इन्होंने मंच से कहा कि जो राम भक्त का अयोध्या यात्रा में चयन नही होता है उन्हें में राम भक्त हनुमान जी के दर्शन अवश्य कराऊंगा। पहली चिट्टी स्वर्गीय लक्की ठाकुर की बालिका के द्वारा निकाली गई। भजनों के साथ लक्की ड्रा चिट्ठियां निकल रही थी। जैसे-जैसे चिट्टियां निकलने का सिलसिला आगे बढ़ रहा था वैसे-वैसे लक्की ड्रा में भाग लेने वाले लोगों के दिल की धड़कन भी बढ़ रही थी। कार्यक्रम के अंत तक 51 लोगों का चयन लक्की ड्रा के माध्यम से किया गया। सभी 51 लोगो का बहुमान मूंदड़ा परिवार के भीलूराम माहेश्वरी, रमेश चन्द्र माहेश्वरी (टिलु सेठ), अशोक माहेश्वरी, विजय माहेश्वरी एवं अजय माहेश्वरी के द्वारा किया गया। यात्रा आयोजक विजय माहेश्वरी द्वारा बनाई समिति के जय कसेरा,चैतन्य शर्मा,तरुण पटेल,हितेश वर्मा ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली। संचालन विवेक ठाकुर एवं मनीष जैन ने किया। आभार हर्षित माहेश्वरी ने माना। रात 12 बजे शरद पूर्णिमा के अवसर पर आरती उतार कर उपस्थित भक्तजनों को केसरिया दूध की प्रसादी वितरित की गई।