डही से 5 किमी दूर स्थित गांव जलवट जहा पर स्वतः ही तिन जगह पर पानी निकल रहा है और जो 5 किलों हार्सपावर की मोटर पनी फेकती है, उतना फोर्स से आटोमेटिक पनी का फोर्स आ रहा है। विगत 45 सालों से बह रहा है पानी, खेतों में मेढ़ बना कर देते हैं पानी, इस वजह से गांव का नाम ही जलवट पड़ गया है । कांशीराम वास्केल बताते हैं की जलवट में पानी की कभी कमी नहीं रही गर्मी में भी यहा पर्याप्त पानी रहता है,कम जरूर हों जाता है मगर खत्म नहीं होता है। गांव की प्यास यही से बुझती है व आसपास के खेतों में मेढ़ के माध्यम से भुमी सिन्चित होती है।
हैंडपंप से पानी निकलना लोग मान रहे चमत्कार
जलवट गांव के पुना पटेल ने बताया कि इसके आस-पास तालाब नहीं है फिर भी इस हैंडपंप से बिना हैंडल चलाए पानी निकलने रहता है। कुछ लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं, तो कुछ इसे ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं। कई लोगों ने इस तरह का नजारा देखकर काफी खुशी जाहिर करते हैं।जानकार लोगों के अनुसार जलवट गांव गढ्ढे में बसा होंने से भूजल स्तर बढ़ गया है. कभी-कभी हैंडपंप में पानी की सर मिलान होने से ऐसा हो सकता है।