वार्ड 35 की पार्षद शीरीन अनवर मीटर ने नाले पर बन रही पुलिया के निरीक्षण किया...
October 22, 2024
0
भोपाल / वार्ड 35 की कांग्रेस पार्षद शिरीन अनवर मीटर ने बरखेड़ी एस्टल कॉलेज के पास निर्माण हो रही पुलिया का निरीक्षण किया इस दौरान नाले के पास लगी दुकानों के दुकानदारों ने दुकान की खराब चीज़े नाले में डाल रखी थी पार्षद शिरीन अनवर मीटर ने नाराज़ होते कहा आप लोग नाले में खराब चीज़े डाल रहे है जिसकी वजह से गन्दगी होती है और बीमारियां फैलती है लोग बीमार हो जाते है और नाले चोक हो जाते है और नाले का गंदा पानी सड़क के ऊपर आ जाता है हमे सफाई कराना पड़ती है और भोपाल महापौर को जवाब देना पड़ता है आप सभी अपनी दुकानों के आसपास साफ सफाई रखने का विशेष ध्यान रखे और खराब चीज़ों को डस्टबीन में डाले ताकि सड़को और नालों के आसपास साफ-सफाई बनी रहे जिससे यहाँ से निकलने वाले और आने-जाने वाले राहगीरों को किसी किस्म की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस पार्षद शिरीन अनवर मीटर के साथ वार्ड 35 के पूर्व पार्षद अनवर मीटर और वार्ड प्रभारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
Tags